pm awas yojana 2024 | Apply form | eligibility | प्रधानमंत्री आवास योजना 2024

जैसा की आपको पता है कि भारत सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में 5 लाख गरीब परिवारों को pm awas yojana 2024 के तहत आवास देने के वादे को पूरा  किया, और फिर दोबारा से प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार बनते ही एक बार फिर से 3 करोड़ आवास बनवाने की घोषणा कर दी गयी है, और आवास बनाने ग्रामीण स्तर पर सर्वे प्रारंभ कर दी गयी है ,और जैसे ग्रामीण स्तर की सर्वे समाप्त होगी pm awas yojana 2024 के आवेदन शहरी स्तर पर प्रारंभ हो जायेंगे pmay portal पर ही आवेदन सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी, और शहरी लोग भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे /



pm awas yojana 2024 में कितने आवास आये हैं |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2025 में दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही 3 करोड़ आवास बनाने की घोषणा कर दी गयी हैं, हालांकि अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं पर 2026 से पहले पहले इस ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रारभ कर दिया जायेगा और ऑनलाइन प्रकिया के शुरू होते ही सभी कार्य तीव्रता के साथ शुरू कर दिए जायेंगे 

pm awas 2024 शहरी/ग्रामीण आवेदन कैसे करें |

pm awas yojana 2024 के अंतर्गत आप पीएम आवास हेतु आवेदन आप घर बैठे कर सकते हैं. घर  बैठे अपने फ़ोन से फार्म ऑनलाइन करने के लिए आपको pmay.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने करना होगा, अगर आप गाँव से हैं तो आपकी ग्राम पंचायत पर तैनात सचिव द्वारा सर्वे का किया जाता हैं जिसमें वे पात्र लोगों की सूची तैयार करते हैं, अगर आप भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं आप तुरंत अपने सचिव से संपर्क कर सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कराएं और पैरवी करें /

PM Awas के लिए फार्म कब से भरे जाएंगे | Apply form date |

pm awas yojana 2024 आवेदन नवम्बर माह 2024 से भरे जायेंगे, अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट के हमसे जुड़े रहें जिससे हम आपको इसकी जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचा सकें जिसके आप हमारे ग्रुप से अवश्य जुड़ें |

पात्रता | Eligibility |

pm awas yojana 2024 के तहत आवास बनवाने हेतु आप आर्थिक रूप से गरीब, रहने को आवास नहीं हो, झोपड़ी हो, या कच्चा घर बना हो,BPL कार्ड धारक होना चाहिए तभी आप पीएम आवास 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे /

डॉक्यूमेंट | Document |

pm awas yojana 2024 में आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, फोटो,और ग्राम प्रधान का लैटर मुहर सहित, 

निर्देश | Direction |

pm awas yojana 2024 के लिए आवेदन करने से पहले आपको विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है कि अगर आप दी गयी शर्तों के अनुसार पात्र हैं तभी आवेदन करें, अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट है जायेगा, 

संपर्क करें | Contact NO. |

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई और अन्य जानकारी चाहिए तो आप PM AWAS YOJANA 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,

CONTACT NO.-01123060484, 01123063620, 01123063567, 01123061827



Previous Post Next Post