2000 Rupees Notes | RBI Exchanging 2000 Notes :
अभी-अभी RBI एक और बड़ा फैसला आया है 2000 रूपये के नोटों को सरकार फिर से बदलने जा रही है, बैंको में इसके लिए स्पेशल विंडो की शुरुआत होगी, और 2000 रूपये के नोटों की अदला-बदली का कार्य 23 मई 2023 से शुरू कर दिया जायेगा, यह कार्य 19 रीजनल ऑफिस में 2000 रूपये के नोट को दुसरे डिनोमिनेशन वाली करेंसी के साथ एक्सचेंज किया जायेगा | 31 सितम्बर 2023 के बाद 2000 के नोट का प्रचलन/Circulation पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा , 31/09/2023 तक ही 2000 के नोट को बैंक से बदला जा सकता है / भारत सरकार द्वारा आज से 6 साल पहले भी 2016 में जिस प्रकार से 1000 और 500 रूपये के नोट बंद कर दिए गये थे, जिसे हम नोटबंदी के नाम से जानते हैं,
RBI VS 2000 RUPEES |
2000 रूपये की बदली | 2000 Note Circulation Ban : 2000 रूपये के नोट को आरबीआई पूरी तरह से बंद नहीं कर रही है इसका प्रचलन 31 सितम्बर 2023 तक क़ानूनी तौर पर होता रहेगा, 31 सितम्बर से पहले आप अपने पास रखे सभी 2000 रूपये के नोट को किसी भी नजदीकी बैंक में बदले जायेगें जाकर बदल लीजिये क्योंकि 31 सितम्बर के 2000 रूपये का नोट पूरी तरह से बंद किया जा सकता है, आप बैंक जाकर एक बार में बीस हजार रूपये की लिमिट तक 2000 के नोट बदले जा सकते है/ RBI ने इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी कर दी है , बैंक से नोट बदलने की कोई बंदिस नहीं होगी और क़ानूनी तौर पर 23 मई से 31 सितम्बर तक आप कभी भी बैंक जाकर 2000 के नोटों की 20,000 रूपये तक की रकम को आप बैंक में बदला जा सकता है /
2000 का नोट |: 2000 Note आरबीआई के आदेश अनुसार ATM कैश विड्राल आदि में 2000 रूपये के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया है जिससे लोगों के पास 2000 रूपये के नोट न जमा हो /
RBI का आदेश 2000 के नोट बंद | RBI Order 2000 Note Ban : आज आरबीआई द्वारा सभी बैंकों नोटिस के माध्यम से को यह आदेश दे दिया गया है, 2000 नोटबदली 23 मई 2023 से सभी 2000 के नोटों का Circulation बंद कर दें और किसी व्यक्ति को निकासी में 2000 रूपये का नोट न दें और न ही किसी ATM में 2000 रूपये के नोट को डालें, और अगर कोई व्यक्ति बैंक में 2000 रूपये के नोट को बदलने आता है तो उसका नोट अवश्य बदला जाये, यह नोट बदली 23 मई से 31 सितम्बर तक की जाएगी /
2000 नोटबंदी : नोट बदली को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल है जैसे-
- 2000 रूपये के नोट बदले जा रहे हैं : हाँ 2000 आरबीआई के आदेश पर 2000 रूपये के नोट बदले जा रहे हैं
- एक बार में कितने पैसे बदले जा सकते हैं : एक बार में बीस हजार रूपये बदले जा सकेंगे वो भी 2000 रूपये के नोट होने चाहिए
- 2000 रूपये के नोट कब से बदले जायेंगे : 23 मई 2023 से सभी बैंको में 2000 रूपये के नोट बदले जायेगें
- 2000 रूपये के नोट कब तक बदले जायेंगे : 31 सितम्बर तक सभी बैंकों में 2000 रूपये के नोट बदले जायेंगे
- 2000 के नोट किसके आदेश पर बदले जा रहे हैं : 2000 रूपये के नोट RBI के आदेशों पर बदले जा रहे हैं
Post a Comment