अटल पेंशन योजना नई अपडेट 2023 हिंदी में atal pension yojana in hindi new update 2023 | PMAPY

atal pension yojana 2023 | atal pension yojana new update 2023 | atal pension yojana online form 2023 | atal pension yojana new registration 2023 | atal pension yojana beneficiary eligibility 2023 | atal pension yojana 2023 check status : इस योजना का शुभारम्भ मई 2015 में असंगठित व संगठित क्षेत्र दोनों के लिए किया गया था, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे बस आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें जिससे आप भी इस अटल पेंशन योजना का लाभ लाभ उठा सकते हैं, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस atal pension yojana | अटल पेंशन योजना के माध्यम से आप अपने भविष्य को किस तरह से सुरक्षित कर सकते हैं, 

read more-पीएम किसान सम्मान निधि नहीं आई तो क्या करें 
read more-व्यक्तिगत शौचालय कैसे बनवाएँ फ्री में 
Atal pension yojana 2023 new updates


योजना अटल पेंशन योजना ( APY)
notification click here
शुरुआत 1 जून 2015
आधिकारिक वेबसाइट click here
चार्ट डाउनलोड करें click here

join group

अटल पेंशन योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व उद्देश्य 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज अटल पेंशन योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे अटल पेंशन योजना 2023 | online apply | application form | eligibility and purpose आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें और अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आप आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं /

अटल पेंशन योजना क्या है | atal pension yojana kya hai 

यह भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक ऐसी स्कीम है जिसमें सरकारी नौकरी वाले लोगो के साथ-साथ आम नागरिक भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और बुढ़ापे में उस इन्वेस्टमेंट से प्रति माह पेंशन अर्जित कर सकते हैं, साधारण भाषा में कहें तो इसमें व्यक्ति अपनी कमाई के पैसे के कुछ हिस्से को लम्बे समय तक इस योजना में इन्वेस्ट करता हैं, और जब वह 60 वर्ष की उम्र का हो जाता है, और यदि कोई नौकरी करता है तो उसके रिटायरमेंट के बाद वह यहाँ से प्रति माह कुछ पैसे पेंशन के तौर पर प्राप्त करता है, जिससे वह अच्छा बुढ़ापा व्यतीत कर पता है, इस योजना में इन्वेस्टमेंट की राशि को उम्र और इन्वेस्टमेंट की राशि को इस प्रकार विभाजित किया गया है कि वह इस बात को आसानी से तय करके इन्वेस्टमेंट कर सके कि उसे बुढ़ापे में कितनी धनराशि पेंशन के तौर पर चाहिए/ 

अटल पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई | atal pension yojana ki shuruaat kab hui 

भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत 1 मई 2015 को की गई थी, इस योजना से एक साधारण व्यक्ति अपना युवा जीवन खुसहाल जी सके और अंततः अपने बुढ़ापे के लिए कुछ बचाके रख सके  

अटल पेंशन योजना की शुरुआत क्यों की गई | उद्देश्य | atal pension yojana shuruaat kyo ki gayi | purpose

भारत में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है उसी तरह भारत में बुढ़ापा मानो श्राप बन गया है जिसमें एक गरीब व्यक्ति अपना युवा जीवन तो काट लेता है पर जब बुढ़ापा उसकी चौखट पर कदम रखता है और उसका हाथ थामता है वहीँ पर एक युवा अपने प्राण त्यागने के ख्याल अपने मन में लाता है, इस महंगाई और बेरोजगारी के चलते एक वृद्ध व्यक्ति का शहारा कौन बने बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत 1 मई 2015 में की थी , एक लाइन में कहें तो 1 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत में सुखी और सम्रद्ध बुढ़ापा व्यतीत करने के लिए धनराशी जुटाने के लिए उद्देश्य से हुई थी /

अटल पेंशन योजना की शुरुआत किसने की | atal pension yojana ki shuruaat kisne ki

अटल पेंशन योजना की शुरुआत किसने की : इस बात का सवाल अक्सर लोग पूछते हैं अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते है तो आज आपके हर सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल में जरुर मिलेगा अटल पेंशन योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया और आज लाखों लोगों के भरोसे से आज वो लोग अपनी जीवनी की संचित निधि को जुटाने और उज्जवल बुढ़ापे को व्यतीत करने में सफल रहें हैं /

अटल पेंशन योजना के फायदे | atal pension yojana ke fayade | benefits

लोगों ने अक्सर योजनाओं के बारे में कहीं न कहीं सुना या पढ़ा जरुर होता है लेकिन उनको इस बात का पता कोई बता के नहीं देता है कि आखिर उस योजना से उनको आखिर कितना और क्या लाभ मिल सकता है, या उस योजना से उनकी जिंदगी कितनी सरल और आसान हो सकती है, ठीक इसी प्रकार आपने अटल पेंशन योजना के बारे में तो कहीं न कहीं तो जरुर सुना होगा तो आपको इसके लाभ के बारे में नहीं पता होगा लेकिन अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको अटल पेंशन योजना के फायदे के बारे में बताएंगे अटल पेंशन योजना से आज बहुत लोगों ने अपने व्यस्त जीवन में से थोड़े थोड़े पैसे बचाकर उनको अटल पेंशन योजना की स्कीम में इन्वेस्ट करके अपने बुढ़ापे को सुरक्षित किया है, साधारण भाषा में कहा जाये तो यह एक ऐसी योजना में जिसमें लोग अपनी उम्र क्षमता और इच्छा अनुसार इस योजना में निवेश करते रहते हैं और जब वो बूढ़े हो जाते हैं या सरकारी नौकरी से रिटायर हो जाते हैं तो इसी योजना की तरफ से ब्याज सहित आपको हर महीने कुछ पैसे पेंशन के तौर पर प्राप्त होते रहते हैं, अगर किसी करणवास आपकी म्रत्यु हो जाती है तो यह पेंशन का पैसा आपकी पत्नी को मिलता रहता है, इन्वेस्टमेंट की रकम उम्र के अनुसार तय की जाती है और प्राप्त पेंशन की रकम आपकी इन्वेस्टमेंट के अनुसार जिसके बारे में जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बना रहना होगा /

join group

अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता | atal pension yojana patrata | eligibility 

इस योजना का लाभ लेने के लिए अटल पेंशन योजना के कुछ नियमो को follow करना होगा तभी आप इस योजना ला लाभ ले सकते है , अगर आप अटल पेंशन योजना के नियमो की सभी सीमाओं के अंतर्गत आते हैं तो आप इस इस योजना का लाभ बड़े की आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जैसे अगर आप टैक्स पे करते हैं तो भी आप इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते , अगर आपके पास पहले से बैंक लोन है तो भी आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हो, अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता होना बहुत आवश्यक है  

अटल पेंशन योजना चार्ट डाउनलोड करें | atal pension yojana download chart 

अटल पेंशन योजना के बारे में अगर आपको जानकारी है तो आप इस योजना के प्लान चार्ट को अवश्य देखना चाहेंगे और अगर अपने इस योजना के बारे में पहली बार पढ़ा या सुना है और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना चार्ट को जरुर देखना और समझाना चाहिए जिससे आप इसमें जुड़ने के लिए एक अच्छी प्लानिंग के साथ जुड़ सके और अपने भविष्य को संवार सकें, आप अटल पेंशन योजना के चार्ट के माध्यम से यह पता लगा सकते हैं कि आप कितने समय तक कितने पैसे निवेश करेंगे तो आपको प्रति माह कितने रूपये पेंशन मिलेगी , और हर निवेश करने वाले के मन यह बात जानने की इच्छा अवश्य ही रहती है, इसलिए आप इस चार्ट को डाउनलोड करना चाहते है तो आप चार्ट "DOWNLOAD CHART"  पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं /


अटल पेंशन योजना पीडीएफ डाउनलोड | ATAL PENSION YOJANA PDF DOWNLOAD

वैसे तो सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी हैं पर फिर आप एक बार योजना के कुछ डॉक्यूमेंट चेक करना चाहते हैं तो आप इस pdf को डाउनलोड करके आप चेक कर सकते हैं और पढ़ सकते है, इससे आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी प्राप्त होगी, आप यहाँ से pdf डाउनलोड कर सकते हैं ( ATAL PENSION YOJANA PDF DOWNLOAD ) ⇐ CLIK HERE FOR DOWNLOAD PDF

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ATAL PENSION YOJANA ONLINE RESISTRATION | APPLY FORM 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न प्रकार के स्टेप follow करने होंगें सर्वप्रथम अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप अपने विभाग से जानकारी करके जन सुविधा केंद्र जाकर उसका आवेदन करा सकते हैं और आपकी क़िस्त का पैसा सीधा आपकी सेलरी में से कट जायेगी और अगर आप एक साधारण व्यक्ति हैं तो आप अपने आस-पास के किसी जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कराएँ और आपका पैसा या तो आप हर महीने जन सुविधा केंद्र से जाकर पेमेंट करा दे और या फिर आप अपने खाते से डायरेक्ट कटवा सकते हैं / 

अटल पेंशन योजना में इन्वेस्टमेंट या निवेस कितना करना होगा | ATAL PENSION YOJANA INVESTMENT 

अगर आप अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसके इन्वेस्ट मेंट प्लान के बारे में जानने के लियर इच्छुक जरुर होंगे, यानि अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको प्रतिमाह कितने रूपये जमा करने होंगे तब जाकर आपको 1000 , 2000, 3000 या 5000 रूपये पेंशन प्राप्त होगी, तो आप हम आपको बता दें आप इस योजना के इन्वेस्टमेंट प्लान को समझना बड़ा आसान है, अगर आप कम पेंशन प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो आपको प्रतिमाह कम पैसे निवेश करने होंगे और अगर आप अधिक पेंशन प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो आपको अधिक रूपये प्रतिमाह निवेश करने होंगे, और कुछ आपकी उम्र पर निर्भर करता है यदि आपकी उम्र कम है तो आपको अधिक समय मिलता है पैसे जमा करने का तो आप थोड़े थोड़े पैसे करके आप जमा कर सकते हैं , अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो आपको कम समय मिलता है पैसे जमा करने के लिए इसीलिए आपको अधिक पैसे प्रतिमाह जमा करने होते हैं / इस योजना के प्लान को और अधिक समझाने के लिए आप इस इस योजना के प्लान चार्ट को डाउनलोड कर सकते हैं /

अटल पेंशन योजना | हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी | ATAL PENSION YOJANA MONTHLY PENSION 

 इस योजना के माध्यम से आप प्रतिमाह 1000, 2000, 3000 और 5000 रूपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं, और पेंशन की रकम आपकी प्रतिमाह निवेश की गयी धनराशि के आधार पर तय की जाती है,अगर आप प्रतिमाह अधिक पैसे निवेश करते हैं तो आपको अधिकतम 5000 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी और यदि आप प्रतिमाह कम पैसे निवेश करते हैं तो आपको न्यूनतम 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी /

अटल पेंशन योजना के उम्र सीमा | atal pension yojana age limit

अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि इस योजना के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए हम आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है /
इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए 40 से अधिक उम्र का व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है/

अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | atal pension yojana documets

अटल पेंशन योजना के लिए आपको आपके सभी डॉक्यूमेंट लगेंगे जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो उसका पहचान पत्र इत्यादि /


इन्हें भी पढ़ें -



⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post