जब किसी व्यक्ति का विश्वास अटूट होता है तो वह किसी भी शक्ति से टकराने का साहस जुटा लेता है, और अंततः उसका अटूट आत्मविश्वास उसको जीत के संकेत देता है जिससे उसके स्वतः ही संघर्ष का साहस आ जाता है और सरे आम किसी को भी नंगा कर सकता है फिर वह चाहे शासन हो या प्रशासन, जी हाँ आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ पर एक किन्नर प्रत्यासी को अवैध तरीके से मतगणना करके भाजपा प्रत्यासी को विजयी घोषित कर दिया, और जब विपक्षी प्रत्यासी किन्नर के मतदाताओं ने दोबारा से मतों की गिनती कराने की मांग रखी को उनसे मना कर दिया ,
नगर पालिका परिषद् मुग़लसराय चंदौसी से भाजपा प्रत्यासी मालती देवी को को मतगणना के बाद 138 मतों विजयी घोषित कर दिया गया, मौके पर विपक्षी प्रत्यासी सोनू किन्नर के समर्थकों और मतदाता किन्नरों ने दोबारा से गिनती कराने की मांग रखी तो उनको साफ़ मन कर दिया गया, जिसके विरोध में किन्नर समाज ने प्रदर्शन शुरू कर दिया काफी जद्दो जहद के बाद भी जब बात नहीं बनी तब किन्नर सामाज ने नंगे होकर प्रदर्शन शुरू शुरू कर दिया, जिसके सामने पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्था ढीली पद गयी, किन्नरों ने भी पुलिस पर लाठियां बरसाई और मैदान में खदेड़ दिया,जिसके विडियो सोशल मीडिया पर बहुत जयादा वायरल हो रही हैं, जिसमे साफ़ देखा जा सकता है की किस तरह से किन्नरों का प्रदर्शन सरकार और सभी देश वासियों के लिए शर्म की बात है, किन्नरों के कपड़ों ही नहीं उतरे इस घटना से पुरे देश के कपडे उतर गये जब से विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ/ अंत में जब दोबारा से गिनती करने का फैसला लिया गया, और इस Recounting में शासन प्रशासन नेता सांसद विधायक सभी ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन फिर भी सोनू किन्नर 440 वोटों से विजयी प्राप्त हुई/
सोनू किन्नर ( sonu kinnar ) | मालती देवी ( malati devi ) : जहाँ पर सोनू किन्नर, भाजपा प्रत्यासी मालती देवी से 138 वोटों से हार चुके थे वही दोबारा से जब गिनती की गयी तो 440 वोटों से जीत गये /
sonu kinnar |
Post a Comment