VVP kya hai in hindi | VVP क्या है हिंदी में | what is VVP in hindi | vibrant villeges programme क्या है हिंदी में |vibrant villages program kya hai hindi me | what is vibrent villages programme in hindi

भारत और चाइना के LAC-line of actual control मुद्दे को लेकर भारत और चाइना में अभी भी आये दिन विवाद चलता रहता है, चाइना आये दिन LAC सीमा को लाँघ पर भारत सीमा में प्रवेश करने की फ़िराक में रहता है जिसके चलते india और चाइना बोर्डर पर गोलीबारी होती रहती है, जिसके चलते सीमा पर रहने वाले भारतीय ग्रामीण अपनी आत्मरक्षा,रोजगार और बेहतर जीवन जीने के लिए शहरों से पलायन कर रहे हैं, जिसके कारण चीन को और अच्छा मौका सीमा में प्रवेश का मिल जायेगा, इसके लिए भारत सरकार ने VVP-vibrant villages programme को चलाने का विचार किया है ,इससे सीमा पर रहने वाले लोगो से संपर्क बना रहे/ जिसके लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस की सात बटालियन का गठन को मंजूरी दे दी है ,और चाइना बॉर्डर पर बसे गाँवों को जोड़ने के लिए और लद्दाख बोर्डर पर सुरक्षा बालों के आसान आवागमन के लिए 4.1 किलोमीटर लम्बी सुरंग को भी मंजूरी दे है जिससे को 12 महीने लद्दाख से संपर्क बना रहे ,

पंचायती हेल्प
पंचायती हेल्प


क्या है? vibrant villages programme(VVP)-

VVP का फुल फॉर्म (vibrant villages programme) वाइब्रेंट इलेज प्रोग्राम है, जिसके लिए सरकार ने 48000 करोड़ रुपये की धनराशि को आवंटित किया गया है,जिसमे 2500 करोड़ रूपये सीमावर्ती गांवों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण हेतु आवंटित किये है, इस योजना को 2025-2026 में शुरू किया जायेगा ,और 2963 गांवों को विकसित किया जायेगा ,
यह एक केन्द्रीय वित्तपोषित कार्यक्रम है जिसकी घोषणा जिसकी घोषणा केंद्र सरकार के बजट 2022-2023 में की गयी थी है कि यह योजना वित्तवर्ष 2025-2026 में उत्तरी सीमा पर बसने वाले गाँवों को विकसित करने के लिए और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए किया गया है इसमें- हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, और लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र सामिल होंगे, 
हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ITBP की सात नयी बटालियन को गठन करने की अनुमति दे दी है जिससे वहां के लोगों की सुरक्षा का और सहायता का ध्यान रखा जा सके , 
इस योजना के तहत सीमा पर बसने वाले 2963 गाँवों को कवर किया जायेगा है, और योजना के प्रथम चरण में 663 गाँवों को कवर किया जायेगा 
कैबिनेट ने "मनाली-दारचा-पदुम-निम्म" क्षेत्र में 4.1 किलोमीटर लम्बी सुरंग शि-कुला को मंजूरी दे दी है जिससे पुरे वर्ष सुरक्षा बालों का आवागमन बना रहे और सभी मौसमो में लद्दाख से संपर्क बना रहे , यह लाद्द्ख सीमा पर बसने वाले सभी गावों से संपर्क में काम आयेगा, यह दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जायेगा यह देश की सुरक्षा के लिए अंत्यत आवश्यक है 


vibrant village programme के उद्देश्य -

इसका उद्देश्य वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC-लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करना है यह ITBP को अपने कर्मियों को आराम करने के लिए और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए और प्रशिक्षण के लिए सुविधा प्रदान करना है,

यह योजना उत्तरी सीमा पर बसने वाले गाँव के लोगो से संपर्क बनाने और उन्हें इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक,मानव,एवं अन्य संसाधनों के आधार पर आर्थिक चालको की पहचान एवं विकास करने में सहायता करेगी ,

सीमओं पर उधमिता को बढ़ावा देना जिससे और कौशल विकास के माध्यम से महिला शसक्तिकरण के माध्यम से "हब एंड स्पोक" "hub and spoke" आधारित विकास केन्द्रों का विकास करना ,

स्थानीय परंपरा व् संस्कृतिक विरासत को बढ़ावा व् पर्यटन पर बढावा देना है 

NGO व् NPO के माध्यम से one village one product " एक गाँव एक उत्पाद " अवधारणा माध्यम से विकास करना 

सीमा पर बसने वाले ग्रामीण जिला प्रशाशन द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्लान बनाये जायेंगे ,


इन्हें भी पढ़ें -

⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post