ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड pdf 2023 कैसे डाउनलोड करें | ग्रामीण वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड कैसे करें | download gramin votar list pdf 2023,
आज हम आपको बताएँगे कि आप अपने ग्राम की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं , जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चुनाव के आते ही गाँव हो या शहर सभी जगह वोटर लिस्ट की अधिक जरुरत पड़ने लगती है और हम इधर उधर वोटर लिस्ट की तलाश करने लगते हैं , और आपको लोग बोलते हैं की वोटर लिस्ट तहसील से निकलवानी पड़ती है जिसके चलते आपके साथ पैसो की ठगी हो जाती है ,तो आज हम आज आपको बताएँगे की आप अपने मोबाइल से घर बैठे मतदान सूची / वोटर लिस्ट कैसे देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपके मन बहुत से सवाल रहते हैं, जैसे-Q.1.वोटर लिस्ट कहाँ से मिलेगी ?, ( voter list kahan se milegi ?)
Q.2.वोटर लिस्ट ऑनलाइन कैसे निकले ?, ( voter list online kaise nikale ?)
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें या देखें ?, (voter list men apna naam kaise dekhen ?)
अपने गाँव की वोटर लिस्ट कैसे देखें या निकालें ?, (apne gaanv ki voter list kais dekhen ya nikalen?)
तो बास इसी प्रकार के सवालों के जबाब आज आपको यहाँ पर मिलेंगे तो आपको इन सभी सावलों के जवाब जबाब क्रमशः हैं /
Q.1.वोटर लिस्ट कहाँ से मिलेगी ?
Ans.तो आप इस बात को लेकर बिलकुल निश्चिंत रहिये कि आपको वोटर लिस्ट के लिए आपको तहसील या विकास खंड/ब्लॉक जाना पड़ेगा तो ऐसा कुछ नहीं है आप कहीं से किसी भी साइबर कैफे या कंप्यूटर से निकलवा सकते हैं और अपने मोबाइल से भी निकल कर डाउनलोड कर सकते हैं / सिंपल भारतीय चुनाव आयोग ( election commission of india ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर /
ग्रामीण वोटर लिस्ट 2023 pdf डाउनलोड करें /gramin voter list 2023 pdf download
Q.2.वोटर लिस्ट ऑनलाइन कैसे निकालें /वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कैसे करें / अपने गाँव की वोटर लिस्ट कैसे देखें या निकालें ?
Ans. इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको निम्न स्टेप follow करने होंगे /
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर जायेंगे
- और crome ब्राउज़र खोलेंगे और उसके सर्च बॉक्स में जाकर ECI या election commission of india लिखना है और election commission of india की ऑफिसियल वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर क्लिक करना हैं जिसके बाद आपको निम्न फोटो में दिए गए चिन्हित विकल्प को चुनना है क्रमानुसार
- आप election commission of india की वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप सीधे भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे और अगर आप मोबाइल पर देख रहे हैं या डेस्कटॉप पर दोनों पर एक ही प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे
- यहाँ पर आपको सीधे / दाहिने हाथ की तरफ ऊपर की ओर तीन लाइन दिखाई दे रही होंगी जैसा की फोटो में चिन्हित किया गया है जिसे menu भी कहते हैं उस पर क्लिक करना हैं
- इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलेंगे जिनमे आपको फोटो में चिन्हित किया गया Electors पर क्लिक करना हैं
- Electors पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन और खुल कर आयेंगे जिनमे आपको Electoral Roll पर क्लिक करना है जैसा की फोटो में च्न्हित किया गया है /
- Electoral Roll पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नयी विंडो खुलेगी जिसमें आपको LINK TO PDF E-ROLL पर क्लिक करना है जैसा फोटो में चिन्हित किया गया है/
- LINK TO PDF E-ROLL पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडों खुलेगी जिसमें आपको State / प्रदेश को सलेक्ट करना है जिसमे आप रहते हैं जैसे फोटो में चिन्हित किया गया है/
- State / प्रदेश सलेक्ट करने के बाद आपको अपना जिला चुनना है जिसमें आप रहते हैं /
- इसके बाद आपको ब्लॉक सेलेक्ट करने को आएंगे तो जिस ब्लॉक से हैं उसे सेलेक्ट कर लें /
- उसके बाद Show पर क्लिक कर दें जैसा फोटो में चिन्हित किया है./
- उसके बाद आपके सामने आपके ब्लॉक से सभी गाँवों की सूची खुल कर आ जाएगी जिसमें आपको अपने गाँव को ढूँढ़ कर दायीं तरफ दिए गए View पर क्लिक करना है
- अगर आपको अपना गाँव दिखाई नहीं दे रहा है तो आप बायीं ओर निचे दिए गए नम्बरों पर क्लिक करके लिस्ट को और देख सकते हैं
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको कैप्चा भरना है और View/Download पर क्लिक कर देना है और आपकी ग्रामीण वोटर लिस्ट 2023 डाउनलोड हो जाएगी/
इन्हें भी पढ़ें -
Post a Comment