पंचायत सहायक (एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर) भर्ती 2023 पंचायती राज विभाग,panchayat sahayak(accountent-cum-data entry operator) requirment 2023 panchayati raj department

पंचायत सहायक (एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर) भर्ती 2023 पंचायती राज विभाग,panchayat sahayak(accountent-cum-data entry operator) requirment 2023 panchayati raj department

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में लगभग 58000 ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया था , जिनके संचालन हेतु पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर कि नियुक्ति की गयी थी, जोकि एक वर्ष के अनुबंध / कॉन्ट्रैक्ट पर थी / और अब सभी पंचायत सहायकों को एक वर्ष पूरा हो गया है नौकरी करते-करते , जिसके लिए सरकार ने सभी पंचायत सहायकों के अनुबंध को रिन्यू करने का आदेश जारी कर दिया है / 



लेकिन इन बीते एक वर्ष में बहुत पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है इस वजह से उत्तर प्रदेश में कुल पद-  लगभग 3544, इन  ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती होना बाकी है, जिसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा शासनादेश जरी कर दिया गया है, सरकार ने आवेदन हेतु चयनित ग्राम पंचायतवार नियुक्ति के लिए आवेदन करना सुनिश्चित कर दिया है जिसकी अंतिम तिथि- 02/02/2023 है जो 17/01/2023 से आवेदन होना प्रारंभ हुए हैं /
इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं अगर उनकी पंचायत में भी पंचायत सहायक ने इस्तीफा दे दिया है या अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुयी है तो आज ही आवेदन कर दें 

डाउनलोड करें - क्लिक करें 


अन्य फॉर्मेट/पीडीएफ़/फॉर्म/ डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें- ckick here 

⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post