फेमिली आईडी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023 | how to do registration 2023
टॉपिक-
- क्या है फैमिली आईडी ?
- फैमिली आईडी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- फैमिली आईडी के उद्देश्य ?
- फैमिली आईडी में कौन - कौन सी योजनाएं सामिल हैं ?
- फैमिली आईडी के निर्देश ?
- फैमिली आईडी के लिए कौन - कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?
क्या है फेमिली आईडी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - क्लिक करें
join group
फेमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें | how to do femily id registration
रजिस्ट्रेशन कैसे करें-
- सबसे पहले आपको femily ID portal के होम पेज पर आना है
- अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो Registration पर क्लिक करना है
- उसके बाद दिए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है
- उसके बाद अपना नाम डालना है
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है वह नंबर डालना है
- उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है
- उसके बाद मोबाइल पर आए OTP को भरना है
- उसके बाद आपको कैप्चा भरना है
- अगर OTP नहीं आया है तो resend OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको thank you का इंटरफेस आएगा कुछ इस तरह का
- रजिस्ट्रेशन succesfull होने के बाद आपको sign in पर क्लिक करना है
- अब आपको वह नंबर डालना है जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया है और आधार कार्ड से लिंक हो
- और Send OTP पर क्लिक करना है
- इसके बाद मोबाइल पर आई OTP को भरना है
- और उसके बाद कैप्चा कोड डालना है
- और LOG IN पर क्लिक करना है जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है
join group
- अब अपनी ईमेल आईडी को डालना है और आगे बढ़ाना है कुछ इस तरह
- और फेमिली रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढे पर क्लिक करें
- अब आवेदक का आधार कार्ड नंबर डालें और send otp पर क्लिक करें
- इसके बाद OTP भरें और वेरीफाई करें
- अब आपको अपना कुछ पर्सनल डाटा फिल करना है
- जैसे अपना नाम हिंदी और इंग्लिश में अपनी पत्नी का नाम हिंदी और इंग्लिश में आधार कार्ड मोबाइल नंबर ,व्यवसाय ,पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश में ,लिंग , आदि
- भरने के बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- इसके बाद नए इंटरफेस ,में आपको अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ना है और ठीक उसी प्रकार से उस सदस्य की डिटेल्स भरनी है जो आवेदक ने अपनी भरी थी
- सदस्य का नाम , फोटो , लिंग , सम्बन्ध आवेदक से / मुखिया से , पिता का नाम वैवाहिक स्थिति , पत्नी का नाम ,व्यवसाय , मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो , आधार का नंबर ,
- सारी डिटेल भरने के बाद send OTP पर क्लिक करना है वेरीफाई करने के लिए
- इसमें आप अपना ग्राम / शहर चुनें
- जिला चुने
- ब्लॉक चुने
- ग्राम पंचायत चुने/ लिखे या अन्य संकेत डालें जहाँ आसानी से पहुंचा जा सके
- पिन नंबर डालें
- फिर सुरक्षित कर आगे बढ़ें
join group
- इसके बाद आप स्टेप 5. पर redirect हो जायेंगे
- इसमें आपको आवेदक से सम्बंधित कुछ डिटेल भरनी है और tick मार्क लगाकर फ़ाइनल सबमिट कर देना है
- इसके बाद आप इसके प्रिंट को निकल सकते हैं जिस पर आपकी Faimily ID नंबर दे दिया जायेगा/
- और इस तरह आपकी फेमिली आईडी बनकर तैयार हो जाएगी
क्या है फेमिली आईडी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट - क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें - क्लिक करें
शासनादेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें - क्लिक करें
अधिसूचना - सरकारी गजट - उत्तर प्रदेश pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें - क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें-
join group
Post a Comment