क्या है फेमिली आई डी 2023 | what is femily id 2023
टॉपिक-- क्या है फैमिली आईडी ?
- फैमिली आईडी के उद्देश्य ?
- फैमिली आईडी में कौन - कौन सी योजनाएं सामिल हैं ?
- फैमिली आईडी के निर्देश ?
- फैमिली आईडी के लिए कौन - कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?
क्या है फेमिली आईडी | what is femily id
आपने किसी न किसी के मुंह से सुन ही लिया होगा कि अब हर परिवार कि फैमिली आई डी बनेगी ,लेकिन अगर अपने यह शब्द अभी तक नहीं सुना है तो आज हम आपको बताएँगे कि क्या है UP femily ID portal ( फैमिली आई डी -एक परिवार एक पहचान )
हाल ही आये उत्तर प्रदेश के शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों के लिए एक पोर्टल लांच किया गया है femilyid.up के नाम से और उस योजना का नाम रखा है "फैमिली-आई डी", और उसकी tagline-"एक परिवार के पहचान" जिसका ये ऑफिसियल लिंक है ⇒ https://familyid.up.gov.in/portal/index.html
जिसका मतलब ये है कि अब उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों का आधार कार्ड की तरह ही एक हर परिवार का 12 अंकों का विशेष नंबर होगा जिससे वह इस पोर्टल में log in कर पाया करेगा और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेगा / जिसमे परिवार के सभी सदश्यों को जोड़ा जायेगा और वह आईडी परिवार के मुखिया के नाम से ही बनेगी /
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने femily ID portal "एक परिवार एक पहचान " को शुरू करने का फैसला किया है, इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में चल रही कल्याण कारी योजनाओं कैसे - पेंशन ,राशन कार्ड , कन्या सुमंगला , किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी , शासनादेश के अनुसार राशन कार्ड को परिवार कि अस्थाई आईडी बताया गया है , और ये भी कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आईडी है,
शासनादेश के अनुसार वर्प्रतमान में प्रदेश में निवास कर रहे लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं , इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी / जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको फैमिली आईडी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर फैमिली आईडी का 12 अंकीय नंबर प्राप्त कर लेना है और अपने परिवार के सभी सदश्यों को जोड़ लेना है /
भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फैमिली आईडी से सहूलियत होगी ,जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं
आईडी बनाने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो आपको इसी लेख में नीचे दी गयी है
फेमिली आईडी का उद्देश्य | purpose of femily id
- उत्तर प्रदेश में रह रहे परिवारों को एक संयुक्त पहचान देकर एक joint identification नंबर प्रदान करना /
- भ्रष्टाचार को रोकना
- femily ID portal की मदद से प्रदेश में योजनाओं के संचालन में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाना ,यानि कि जो लोग अपात्र होकर भी योजनाओं का लाभ ले पाते थे ,अब नहीं ले पाया करेंगे /
- प्रदेश में गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए /
- पेंशन , राशन कार्ड , कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं को भी फैमिली आईडी योजना के साथ जोड़ दिया जायेगा /
- इस एक पोर्टल के प्रयोग से एक साथ कई योजनाओं का संचालन होगा /
- इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की आने वाली नयी पुरानी योजनाओं के आवेदन भी डायरेक्ट यही से किये जा सकेंगे /
- योजनाओं के लाभ के साथ-साथ रोजगार जैसी सुविधाओं का भी प्रावधान दिया गया है /
फेमिली आई डी में कौन-कौन से योजनाएं सामिल हैं
- कन्या सुमंगला योजना
- राशन कार्ड
- पेंशन योजना
- आय प्रमाण पत्र
- छात्रवृत्ति योजना
- कौशल विकास योजना
- पारवारिक लाभ योजना
- किसानों को सब्सिडी
- श्रमिकों को अनुदान
- युवाओं को रोजगार के अवसर
- मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
- बुनकर सौर उर्जा योजना
- आदि उत्तर प्रदेश की सभी योजनाएं पात्रता के अनुसार आपको प्रदान की जाएंगी /
फेमिली आई डी के निर्देशन
- परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० /OTP के माध्यम से e-KYC किया जाना अनिवार्य है, जिसके लिए सभी सदस्यों का मोबाइल आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है .
- ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है, उनकी राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी तथा उनको फैमिली आईडी बनवाने की आवश्यकता नहीं है.उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरांत आधार संख्या डालकर फैमिली आईडी प्रिंट/डाउनलोड की जा सकती है .
- ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुए हैं.उन्हें किसी अन्य परिवार नहीं जोड़ा जा सकता है .
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में समस्त आवश्यक जानकारी .पूर्णतः सही भरें जिससे सत्यापन आसानी से किया जा सके .
- फैमिली आईडी की अघतन स्थिति को 15 अंकों के एप्लीकेशन नंबर को track application status में डाल कर देखा जा सकता है.
फेमिली आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन - कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार कार्ड पूरे परिवार का ( मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए )
- फोटो
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड ( अगर है तो )
इन्हें भी पढ़ें-
Post a Comment