JE AE इंजीनियरिंग परीक्षा घोटाला 19 लाख में पेपर किये लीक -
हाल ही में निकली राज्य लोक सेवा आयोग की JE इंजीनियरिंग की भर्ती में पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है, कई श्रोतों से ज्ञात हुआ है कि इस पेपर को लीक करने वाले रुड़की में स्थित जीनिअस नाम की कोचिग के एक कोचिंग के संचालक हैं , जिन्होंने 9 और अन्य लोगो के साथ मिलकर पेपर लीक के कार्य को अंजाम दिया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी कोचिंग में पढ़ रहे विद्यार्थियों से 19-19 लाख रूपये की धनराशि रिश्वत के तौर पर ली थी, और उन्हें पेपर बेचा था, पर किसी तरह यह गुप्त खबर बहार फ़ैल गयी ,कि राज्य लोक सेवा आयोग की जेई एई की इंजीनियरिंग परीक्षाओं के पेपर लीक को कोचिंग सेंटरों से लीक किया गया है ,और एस.आई.टी ने धावा बोल दिया, इस तरह से पेपर लीक होने के एवज में एस.आई.टी. ने चौथी गिरफ़्तारी की है /
हरिद्वार के एस.एस.पी अजय सिंह ने बताया है कि रूडकी में स्थित जीनिअस नाम से एक कोचिंग के संचालक विवेक कुमार उर्फ़ विक्की का भी पेपर लीक करने में हाथ है, विवेक कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर क़ानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है ,
आरोपित विक्की के घर से कई महंगे सामन बरामद किये गये है जिन पर पुलिस का कहना है कि यह सब रिश्वत से लिए गए पैसों का है,
इस धांधली में यह बात सामने आई है कि पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 9 वो लोग भी है जो लेखपाल की भर्ती के पेपर लीक करने में भी सामिल थे वो अब सलाखों के पीछे हैं ,
मुद्दा -बेरोजगारी के इस अकाल में हमारे देश के होनहार छात्र इस जोकि बड़ी ईमानदारी से तयारी कर रहे है, अगर इसी तरह से चलता रहा तो इस लोकतंत्र में उनके हक़ की लड़ाई का जिम्मेदार कौन रहेगा, उस स्थिति में सब सरकार धीरे धीरे सब कुछ प्राइवेट करने में लगी है जिसके चलते सरकारी नौकरिया दिन प्रति दिन कम होती जा रहीं हैं , पर अगर सरकार द्वारा जब भी किसी भारती को निकला जाता है, किसी न किसी बहाने से उस भारती को निरस्त कर दिया जाता है कभी पेपर लीक होने के कारण से तो कभी किसी और कारण से , पिचली कई भर्तियों में इसी प्रकार से पेपर लीक होने का कारण बता कर उस भर्ती को अनिश्चित काल तक टाल दिया गया
इन्हें भी पढ़ें -
संविदा कर्मी नहीं होंगे परमानेंट
फेमिली आईडी क्या है कैसे करें रजिस्ट्रेशन स्टेप by स्टेप
Post a Comment