प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2023 लिस्ट, PM-Awas 2023 list- PMAY-G 2023
टॉपिक -
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
- आवास की लिस्ट कैसे देखें
- आवेदन के लिए फॉर्म डाउनलोड करें
द्वारा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
साल- 2023
योजना की शुरुवात तिथि -25 जून 2015
लाभ लेने वाले देश के आर्थिक कमजोर, निम्न वर्ग के लोग
उद्देश्य नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध करवाना
श्रेणी केंद्र व राज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट- www.pmayg.nic,in
लोगों के सवाल
- pmayg क्या है ,( what is pmayg ?)
- प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण क्या है
- प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण योजना का लाभ कैसे लें
- प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण योजना के बारे में
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023| PMAY Gramin List 2023
प्रधानमंत्री जी ने आवास योजना के तहत 56368 घरों के निर्माण का कार्य करने के लिए मंजूरी दे दी है। योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ विडिओ कालिंग के माध्यम से 20 जनवरी 2021 को एक बड़ा एलान किया। साल 2023 से पहले तक सभी नागरिकों के लिए योजना के तहत 7 साल की अवधि में 4 करोड़ घर बनाने के लक्ष्य रखा गया है। जिसमे सरकार द्वारा राज्य में रह रहे मैदानी क्षेत्रों में अपना जीवन व्यापन करने वाले लोगों के लिए घर का निर्माण करने हेतु 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगो को घर का निर्माण करने के लिए 1.30 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।
यह धनराशि 2 लाख लोगो को दी जाएगी जो BPL श्रेणी से सम्बन्ध रखते है जिनकी इनकम कुछ भी नहीं है। आवास योजना के तहत भवन हेतु सरकार ने जगह को 20 मीटर से 25 मीटर बढ़ा दिया है और इसके साथ-साथ नागरिको को 90 से 95 दिन तक का कार्य मनरेगा के तहत काम प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – उद्योग संगठन सीआईआई ने केंद्र सरकार से यह मांग की है की पीएम आवास योजना को फिर से शुरू किया जाएँ। जिसमें नागरिकों की सुविधाएँ के लिए जीवन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। इसके साथ ही आवास योजना हेतु जिन नागरिकों के द्वारा ऋण राशि प्राप्त की जाएगी उसके लिए बीमा सुविधा भी लाभार्थियों के मुहैया करवाने की मांग भी की गयी है।
यदि इस योजना की शुरुआत दूसरे चरण में की जाती है तो इसमें नागरिकों को आवासीय सुविधा के साथ साथ अन्य प्रकार की सुविधा को भी उपलब्ध किया जायेगा। आवास लेने के लिए यदि लाभार्थी नागरिकों को योजना के तहत ऋण राशि प्रदान की जाती है तो उन्हें पीएम आवास योजना के तहत इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। CII ने इसके लिए सरकार से विशेष मांग की है।
राज्य में जितने भी कमजोर, गरीब और निम्न वर्ग के लोग है उन सभी को मकान के निर्माण हेतु सरकार 6 लाख तक का लोन प्रदान करेगी, यह लोन 3 से 6.50% सब्सिडी में 20 साल तक की अवधि पर दिया जायेगा। जिससे नागरिको को लोन का भुगतान करने के लिए समय मिल जायेगा। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों एक जुट होकर कार्य करती है और साथ में काम करके देश के गरीब नागरिको को लाभ प्रदान करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा गरीब लोगो के हित के लिए हर वो प्रयास किया जा रहे है जिससे उन्हें किसी भी परेशानियों का सामना न करना पढ़े।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें-सर्वप्रथम प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic,in पर जाना है,उसके बाद आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप follow करने है,
- सर्वप्रथम आप वेबसाइट के मुख्य पेज पर पहुंचेगें/
- जहाँ पर आपको home-about us-awassoft-document guidlines-stakeholders-success stories-contact us-housing typologies, दिखाई देंगे /
- जिसमें आपको -awassoft- आप्शन पर क्लिक करना है /
- फिर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको report पर क्लिक करना है /
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको E.SECC REPORT के नीचे कुछ और ऑप्शन और दिखाई देंगे जिनमे आपको 4.caregory-wise SECC data verifivation summary पर क्लिक करना है /
- फिर एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको section filter वाले कॉलम आपको /
- state सेलेक्ट करना है
- उसके बाद district सेलेक्ट करना है
- उसके बाद block सेलेक्ट करना है
- उसके बाद village सेलेक्ट करना है
- उसके बाद captcha भरना है
- इसके बाद submit पर क्लिक करना है
- लिस्ट आपके सामने होगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है एक्सेल या पीडीएफ में
डाउनलोड करें - क्लिक करें
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण |
किसने शुरू किया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
उद्देश्य | गरीब परिवार को घर पर उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmajy.nic.in |
योजना लिस्ट | ऑनलाइन |
Post a Comment