पंचायत सहायक रेनुअल आदेश
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में लगभग 58000 ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया था , जिनके संचालन हेतु पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर कि नियुक्ति की गयी थी, जोकि एक वर्ष के अनुबंध / कॉन्ट्रैक्ट पर थी / और अब सभी पंचायत सहायकों को एक वर्ष पूरा हो गया है नौकरी करते-करते , जिसके लिए सरकार ने सभी पंचायत सहायकों के अनुबंध को रिन्यू करने का आदेश जारी कर दिया है /panchayati help |
आदेश-
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़
पत्रांक - 9995 / पंचायत / पं० स० / 2023 दिनांक-03/01/2023
समस्त खंड विकास अधिकारी
समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०)
जनपद-आजमगढ़
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या - 42 / 2021 / 1235 / 33 - 3 - 2021 - 989 / 2021 दिनांक - 25.07.2021 का सन्दर्भ लें जिसमें शासन की सभी महत्पूर्ण योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित करने हेतु ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर का अनुबंध अलग-2 दो तिथि में हुआ /
उक्त शासनादेश अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन महोदय लखनऊ ने अपने कार्यालय के पत्र संख्या - 42 / 2021 / 1235 / 33 - 3 - 2021 - 989 / 2021 दिनांक - 25 / 07 / 2021 के बिंदु 10 के प्रस्तर-(VII) में यह उल्लेखित किया गया है कि ग्राम पंचायत अपने प्रस्ताव के माध्यम से उक्त प्रकार से चयनित व्यक्ति कि सेवाएं एक वर्ष की संविदा पर प्राप्त कर सकेगा / ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम प्रधान द्वारा एवं संविदा पर रखे जाने वाले चयनित व्यक्ति द्वारा अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किये जायेंगे / हस्ताक्षरित अनुबंध की प्रति जिला पंचायत राज अधिकारी को रिकॉर्ड हेतु भेजी जाएगी /एक वर्ष की अवधि की संविदा समाप्त होने पर नया चयन उक्त प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा / ही एक वर्ष तक कार्य करने वाले पंचायत सहायक कर्मी की सेवाएं संतोष जनक पाई जाती हैं तो ग्राम सभा की खुली बैठक में विचार करके पारित प्रस्ताव के आधार पर पुनः उसकी संविदा का वर्षानुवर्ष अधिकतम 2 वर्ष के लिए किया जा सकता है/
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपर मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या - 42 / 2021 / 1235 / 33 - 3 - 2021 - 989 / 2021, दिनांक - 25.07.2021 में दिए गए निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें /
( मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ )
पत्रांक - 9995 / पंचायत / पं० स० / 2022---2023
प्रतिलिपि- निम्नलिखित की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित /
- जिला अधिकारी महोदय आजमगढ़ /
- समस्त प्रधान / सचिव ग्राम पंचायत को आदेश पालनार्थ /
( मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ )
क्लिक करें
अन्य फॉर्मेट/पीडीएफ़/फॉर्म/ डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें- ckick here
Post a Comment