panchayatihelp क्या है?
स्वागत है सभी प्यारे पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भाई और बहनों, आपकी अपनी
वेबसाइट www.panchayatihelp.com पर, सबसे पहले हम धन्यवाद करते हैं उस टीम का
जिन्होंने इस वेबसाइट के निर्माण में अपना योगदान दिया जिन्होंने इस वेबसाइट के
निर्माण में अपना विशेष योगदान दिया है/
इस वेबसाइट पर पर
सभी पंचायत सहायक भाई-बहनों की सभी प्रकार की तकनीकी और गैर तकनीकी समस्याओं का
समाधान करने का प्रयास किया किया गया है, हम सभी जानते है किसी कार्य में शुरुआत
में परेशनियां तो आती ही हैं. पर फिर भी उस कार्य का कोई न कोई शोर्टकट जरुर होता
है और शोर्टकट से उस कार्य को करना और भी आसन हो जाता है, सभी पंचायत सहायकों को
अपने ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के किये जाने वाले ऑनलाइन कार्य आपको ही करने है,
बहुत सारी websites का भी प्रयोग करना है, उन पर बहुत सारा काम भी करना है. ऐसे
में समस्या ये है कि समय-समय पर नई-नई योजनाये केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा
आती रहती है जिनकी हमको जानकारी भी नहीं हो पाती है और अगर हमें पता चल भी जाता है
तो उसका आवेदन कैसे करना है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी किस वेबसाइट
का प्रयोग करना है, आये दिन अपने विभाग की नयी-नयी खबरें आती रहती हैं, जिनका हमें
पता नही चल पता हैं और हमें इसका अच्छा खासा हर्जाना उठाना पड़ता है/
अगर इतनी समस्याएं हैं तो क्या करें ?
·
परेशान न हों www.panchayatihelp.com वेबसाइट आपकी इन्ही सभी समस्यों का समाधान है/
·
इस वेबसाइट को हमारी TEAM
ने बहुत ही सरल तरीके से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है जिस पर कार्य करने में
विभिन्न जगह के रहने वाले पंचायत सहायकों को आने वाली problems को ध्यान में रखते
हुए किया किया गया है. कि पंचायत सहायक भाई-बहनों को किन-किन समस्याओं का सामना
करना पढ़ रहा है/
website में मिलने वाली सुविधाएँ,
·
इस वेबसाइट पर ग्राम पंचायत
स्तर पर किए जाने वाले कार्य और प्रयोग की जाने वाली वेबसाईट के बारे में सम्पूर्ण
जानकारी प्राप्त होगी/
·
इस वेबसाइट पर आपको सभी
websites और portal एक साथ मिलेंगे आपको, याद रखने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि
सभी वेबसाइट आपके सामने ही होंगी देखो और बस क्लिक करो/
·
सभी प्रकार की तकनीकी
जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगी जैसे हमें कोई डाटा
प्राप्त करना है किसी वेबसाइट से तो कैसे प्राप्त करेंगे/
·
इस वेबसाइट पर आपको सभी
वेबसाइट के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी एक वेबसाइट पर क्या-क्या
कार्य किये जाते हैं और कौन-कौन सी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं/
·
इसके माध्यम पंचायत सहायकों
को आने वाली सभी समास्यओं को इस वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित किया जा सकेगा
·
इस वेबसाइट पर आपको केंद्र
सरकार और राज्य सरकार की नयी और पुरानी सभी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी, और उस
योजना को लोगों तक कैसे पहुँचाना है, आवेदन कैसे करना है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट की
आवश्यकता होगी ऐसी सभी जानकारी की सुविधा प्राप्त होगी/
·
सबसे महत्पूर्ण कि पंचायत
सहायक और पंचायती राज विभाग से सम्बंधित सभी प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी आपको
प्राप्त होती रहेगीं/
NOTE-
·
अगर आपको ऐसा लगता है कि
कोई ऐसी वेबसाइट रह गयी है या किसी प्रकार की समस्या है तो आप हमें ईमेल के माध्यम
से हमें बताएं उसका समाधान 24 घंटों के अन्दर कर दिया जायेगा/
·
इस वेबसाइट के निर्माण का
मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी पंचायत सहायकों को डिजिटल सहायता प्रदान करना व सभी 58189 ग्राम पंचायतों के गरीब लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ और जानकारी पहुचाना है, जोकि
उन्ही ग्राम पंचायतों के होनहार छात्र पंचायत सहायकों के द्वारा ही संभव है/
·
हमारी टीम डिजिटल माध्यम से
आपकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहेंगी/
· हमारी टीम गाँव के विकास के लिए पंचायत सहायकों के साथ रहेगी हम आपके लिए सरकार से विनम्र निवेदन करेंगे कि अगर असली भारत गांवों में बसता है तो गांवों के विकास के लिए पंचायत सहायकों का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि उस गावं का सबसे अव्वल छात्र पंचायत सहायक है/
Post a Comment