प्रधानमंत्री व्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग /मरम्मत के लिए सरकार कितने रूपये दे रही है 2023, online apply for shauchalaya retrofitting, प्रधानमंत्री व्यक्तिगत शौचालय की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाने के लिए क्या करें ?

अगर आपके घर में भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय बना है और वह ख़राब हो गया है तो उसकी मरम्मत हेतु क्या करें सरकार मरम्मत के लिए कितने पैसे दे रही है आज हम इसकी पूरी जानकारी step by step देंगे /

एक नजर में 

  • योजना के बारे में 
  • शौचालय की किन-किन कमियों की मरम्मत/रेट्रोफिटिंग की जाएगी और कितनी धनराशी तय की गयी है 
  • कैसे मिलेगा इसका लाभ कैसे करें आवेदन  

योजना के बारे में -

"सरकार द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु प्रति शौचालय 12000  रुपये की प्रोत्साहन धनराशि निर्धारित है/ जोकि पेयजल एवं स्वछता विभाग ,जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेट्रोफिटिंग हेतु प्रति शौचालय 5000/- रू तक 15वें वित्त आयोग की धनराशि अथवा कन्वर्जेंस से व्यय सीमा निर्धारित किया गया है, धनराशि कम होने की दशा में MPLAD/MLALAD मद का भी प्रयोग किया जा सकता है/"
  

  • अगर  आपके घर में पहले से सरकार द्वारा व्यक्तिगत शौचालय बन चुका है , जो उपयोग में लाये जाने की वजह से या अन्य तकनीकी कारणों से वह ख़राब हो गया है और उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो/
  •  तो सरकार उनकी मरम्मत वित्त आयोग के अंतर्गत उपलब्ध टाइड फंड की धनराशी से करा रही है/
  • मरम्मत के लिए धनराशि  सरकार द्वारा शौचालय की खराबी नजर में रखते हुए तय की गयी है जो अधिकतम 5000/- रू है/


शौचालय की किन-किन कमियों की मरम्मत /रेट्रोफिटिंग की जाएगी और कितनी धनराशि तय की गयी है -


क्र.सं. रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्य प्राक्कलित धनराशि (रू) वित्तीय व्यय सीमा घटकवार (रू)
1 सुपर स्ट्रक्चर मरम्मत कार्य 5000 5000
2 ऐसे शौचालय जिनके बाहरी दीवार पर प्लास्टर किया जाना है 1812 1812
3 ऐसे शौचालय जिनके आंतरिक दीवार पर प्लास्टर किया जाना है 1812 1812
4 ऐसे शौचालय जिनके आन्तरिक और बाहरी दोनों दीवार पर प्लास्टर किया जाना है 3625 3650
5 ऐसे शौचालय जिनमें छत लगायी जानी है 1800 1800
6 ऐसे शौचालय जिनका फर्श मरम्मत किया जाना है 550 550
7 ऐसे शौचालय जिनकी शीट टूटी है ,वह बदला जाना है 1650 1650
8 ऐसे शौचालय जिनका दरवाजा टुटा हुआ है जो बदला जाना है 1500 1500
9 ऐसे शौचालय जिनका जंक्शन चेंबर नहीं बना या टूट गया है, के निर्माण हेतु 500 500
10 ऐसे शौचालय जिनका सिर्फ 1 गड्डा है दुसरे के निर्माण हेतु 4850 4850
11 सेप्टिक टेंक होने की दशा में आउटलेट पर लीच पिट का निर्माण हेतु 4850 4850
12 ऐसे शौचालय इनके गड्ढे / पिट/टेंक पर ढक्कन नही लगा है 1700 1700
13 ऐसे शौचालय जिनके प्रयोग हेतु पानी की टंकी नहीं बनी है 2000 2000






 कैसे मिलेगा इसका लाभ कैसे करें आवेदन -

  • रेट्रोफिटिंग के लिए स्वीकृति देने की व्यवस्था पंचायत सहायकों द्वारा ही की जाएगी /
  • सबसे पहला  कार्य यह पता करना है कि क्या आपका शौचालय वाकई मरम्मत के लायक है, और यह कार्य पंचायत सहायकों द्वारा किया जायेगा/
  • और यह कार्य उस ग्राम पंचायत सहायक द्वारा किया जायेगा,  जिसे रेट्रोफिटिंग सर्वे कहते हैं /
  • रेट्रोफिटिंग सर्वे होने के बाद व्यक्तिगत शौचालयों में कराये जाने वाले कार्यों की सूची तैयार की जाएगी, तथा कराये जाने वाले कार्यों को GPDP अंतर्गत /सप्लीमेंट्री प्लान में अनिवार्य रूप से सम्मलित किया जायेगा /
  • नियोजित कार्यों पर उपरोक्तानुसार निर्धारित सीमा में ही आने वाले संभावित व्यय का आंकलन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जायेगा
  • मरम्मत/रेट्रोफिटिंग किये गए समस्त शौचालयों का फोटोग्राफ "ई० ग्राम स्वराज" पोर्टल पर सम्बंधित पंचायत सहायको द्वारा अपलोड किया जायेगा,
  • एक शौचालय/लाभार्थी को केवल एक ही बार रेट्रोफिटिंग की स्वीकृति दी जाएगी  अर्थात एक ही शौचालय के सम्बन्ध में अलग-अलग कार्यों हेतु एक से अधिक बार स्वीकृति नहीं दी जा सकेगी, इसके लिए पंचायत सहायक मोबाइल एप में फीडिंग/ अनुश्रवण व्यवस्था की जा सकेगी /
⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post