कौन हैं पंचायत सहयक ?, कैसे होता है चयन ?,क्या फायदे हैं ?,जानें विस्तार में 2022

कौन हैं पंचायत सहायक 


panchayati help
panchayati help

पंचायत सहायक किसी भी गाँव को विकास खंड से जोड़ने वाली एक कड़ी है अर्थात ग्राम पंचायत के कार्यों को निर्वहन करने के लिए सरकारी कर्मचारी है, ग्राम प्रधान और सचिव की सहायता से इनकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है, जिसकी सहयता से गाँव के किसी भी व्यक्ति को किसी भी ऑनलाइन कार्य को कराने के लिए अपने गाँव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी ग्रामों में सचिवालय का निर्माण कराया है और उसी ग्राम पंचायत के होनहार अव्वल छात्र की सचिवालय हेतु नियुक्ति की है, जिसके द्वारा सचिवालय का संचालन किया जाना है, सचिवालय का संचालन करता व् कर्मचारी ही पंचायत सहायक है, अगर गाँव के किसी भी व्यक्ति के को कोई ऑनलाइन कार्य कराना है तो वह अपने ग्राम में बने सचिवालय जाकर पंचायत सहायक से अपना कार्य करा सकता है/ 

पंचायत सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया 

पंचायत सहायक की नियुक्ति ग्राम प्रधान व् सचिव की अध्यक्षता में और ग्राम सभा के सभी सदश्यों की निगरानी में हुआ जिस जाति का ग्राम प्रधान है उसी जाति से  पंचायतसहायक की नियुक्ति हुयी है नियुक्ति के लिए आये सभी आवेदनों में सबसे उच्च अंक वाले छात्र का ही चयन हुआ, मैरिट अंक high school और intermediate के अंकों के औसत के आधार पर पर तय किये गए


पंचायत सहायक से होने वाले लाभ 

  • पंचायत के लोगो को किसी भी ऑनलाइन कार्य कराने के लिए गाँव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा सभी कार्य सचिवालय पर कराये जा सकेंगे अब कहीं भी किसी अधिकारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है रोज-रोज काम के लिए बाजार जाने की आवश्यकता नही है/
  • ऑनलाइन कार्य जैसे -आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पात्र, जन्म प्रमाण पात्र, म्रत्यु प्रमाण पात्र, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, विकंलाग पेंशन आदि कार्य सचिवालय पर पंचायत सहायक द्वारा ही कराया जाना संभव है/
  • सभी गाँव डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर होंगे/
  • किसी भी नयी योजना की जानकारी ग्राम वासियों को आसानी से प्राप्त की जयेगी/
  • ग्राम पंचायत में किसी कार्य को लेकर कम्प्लेंट सचिवालय पर ही दर्ज की जाएगी/
  • ग्राम पंचायत स्तर पर आने वाली योजनाओं के लाभार्थी का पात्रता विवरण पंचायत सहायक द्वारा ही लिया जायेगा, व सर्वे भी कराया जायेगा/
  • ग्राम पंचायत में होने वाले किसी कार्य की geo tagging पंचायत सहायक द्वारा ही की जाएगी/
  •  ग्राम पंचायत के सभी सरकारी निकायों का विवरण रखने का कार्य पंचायत सहायक के पास उपलब्ध रहेगा, जैसे- APL/BPL कार्ड ,हैण्ड पंप, पेंशनर, विकलांग, आदि/

⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post