व्यक्तिगत शौचालय का आवेदन कैसे करें ?,पूरी प्रक्रिया , 2022-2023,

पंचायत सहायक व्यक्तिगत शौचालय का आवेदन कैसे करें ?

आज हम सभी भाई और बहनों को बताएँगे की व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन कैसे करें और आवेदन करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट के आवश्यकता होगी , और कौन-कौन सी बातें ध्यान रखनी होंगी /



आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आदेदक के पासपोर्ट साइज़ फोटो 


आवेदन कैसे करें -

  • बसे पहले क्रोम ब्राउज़र में जाकर panchayati raj up टाइप करना है और सर्च करना है और सबसे ऊपर आने वाली पहली वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना है/





  • फिर आप पंचायती राज विभाग की official website पर पहुँच जायेंगे 
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिस पर तीन आप्शन दिखाई देंगे 1.पंचायत भवन, 2.अन्त्येस्ठी स्थल 3.व्यक्तिगत शौचालय ,यहाँ पर आप व्यक्तिगत शौचालय के आप्शन पर क्लिक करेंगे /

  • फिर आपके सामने इस तरह का इंटर फेस दिखेगा और अब आपको इसमें जाकर आवश्यक सूचना भरकर सेव कर देना है /




  • अगर आप सीधे ही इस इस पेज पर जाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके पहुँच सकते हैं.-click here
⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post