ग्रामीण प्रधान मंत्री शौचालय/इज्जत घर कैसे बनवाएं? फुल प्रोसेस , कैसे करें आवेदन, नयी लिस्ट 2022-23

 ग्रामीण प्रधानमंत्री शौचालय के लिए कैसे करें आवेदन ?कौन करेगा मदद ? क्या-क्या डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता ?पूरी जानकारी 2022-23.

प्रधानमंत्री गरीब ग्रामीण शौचालय योजना-

 देश में बढती बीमारीओं के चलते रिपोर्ट बताती हैं कि वायु प्रदूषण ,जल प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण,और ई०वेस्ट के अलावा भी एक प्रदुषण और भी है जिस पर हम ध्यान भी नहीं देते हैं, और वो है खुले में शौच द्वारा फ़ैलने वाला प्रदूषण जिसके द्वारा गंभीर बीमारियां पनप रही हैं.
जैसा कि आपको पता है कि व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण और मरम्मत का कार्य फिर से शुरू हो चुका है तो आप इसका लाभ कैसे प्राप्त करेंगे इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे / जिन लोगों के शौचालय पहले ही बन गए थे उनका सर्वे ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा किया जायेगा और जिनके शौचालय नए बनने है उनका भी सर्वे पंचायत सहायकों द्वारा ही किया जायेगा/


panchayati help
panchayati help

 जैसा कि हम सब जानते है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा  बीते वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत के सभी ग्रामों में फ्री में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कराये जा रहें है/ जिनका पैसा 2 किस्तों के माध्यम से आएगा पहली क़िस्त आपको कार्य शुरू करने के लिए दिया जायेगा और दूसरी क़िस्त पंचायत सहायक के द्वारा जीओ टेगिंग करने के बाद शौचालय निर्माण पूर्ण होने के बाद में आपके खाते में प्राप्त हो जाएगी 
 तो आज हम आपको यही जानकारी देंगे कि अगर  आप भी गाँव से है और आप बहुत गरीब हैं और  आपके पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं हैं तो आज ही आपके गाँव के ग्राम सचिवालय में जाकर ग्राम पंचायत सहायक से संपर्क करें पंचायत सहायक आपकी शौचालय के आवेदन से लेकर शौचालय के पूर्ण होने तक का सारा काम करेगा, अगर आपके गाँव में किसी कारण से पंचायत सहायक नहीं है तो आप उस गाँव के प्रधान से संपर्क कर अपने शौचालय बनवाने के लिए बोल सकते है आप उनको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट दें इस तरह आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं/  इसकी सारी जाकारी नीचे दी गयी हैं /

अवश्यक बातें-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपका भारतीय ग्रामीण होना बहुत जरुरी है /
  • अगर आप किसी गाँव से हो तो गाँव के  ग्राम पंचायत सहायक द्वारा जांच की जाएगी और यह निर्णय लिया जायेगा की आप इस योजना के लिए पात्र  हैं या नहीं/
  • पात्र  और अपात्र की जांच लाभार्थी की आर्थिक स्थिति को देख कर तय की जाएगी ,अगर आवेदक गरीबी रेखा के नीचे आता है, BPL /BPL धारक् है , उसके घर में चार पहिया वाहन तो नहीं है ,ट्रेक्टर, आदि नहीं तो वह अपात्र  होगा /
  • आवेदन के लिए आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरुरी हैं /
  • आपके घर में अगर पहले से शौचालय  है तो आप इसका आवेदन नहीं कर सकते हैं, और इसकी जांच ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा की जाएगी , 

डॉक्यूमेंट  -

  • आवेदक का नाम - ?
  • आवेदक के पिता/पति का नाम- ?
  • आवेदक का मोबाइल नं.-?
  • आवेदक का आधार कार्ड -?
  • आवेदक का बैंक खता-?
  • आवेदक का फोटो -?


आवेदन फॉर्मेट-

  • आवेदक का प्रकार - ?
  • डिस्ट्रिक्ट - ?
  • ब्लाक पंचायत - ?
  • ग्राम पंचायत - ?
  • राजस्व का नाम -?
  • आवेदक की श्रेणी - ?
  • आवेदक का नाम - ?
  • आवेदक के पिता/पति का नाम- ?
  • आवेदक का मोबाइल नं.-?
  • आवेदक का आधार कार्ड -?
  • आवेदक का बैंक खता-?
  • आवेदक का फोटो 

 कौन हैं ?पंचायत सहायक 

"अगर आपको नहीं पता कि ग्राम पंचायत सहायक और ग्राम सचिवालय क्या है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके आप पंचायत सहायक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे"
इन्ही  पंचायत सहायक के द्वारा आपका शौचालय का आवेदन किया जायेगा ,आप  पैसे देकर किसी जन सुविधा केंद्र द्वारा भी शौचालय का आवेदन करा सकते हैं /
"आप पंचायत सहायकों से किन-किन कार्यों को करा सकते हैं इसकी जानकारी यहाँ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं"


⤤ हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Previous Post Next Post